Sonipat Crime News: हरियाणा में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. मृतक युवक पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे और वह जमानत पर बाहर आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- सावधान! आप भी हो सकते हैं दोस्ती, चैट और ब्लैकमेलिंग का शिकार, तेजी से बढ़ रहे मामले


मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के मेहंदरपुर गांव का निवासी निखिल सोमवार सुबह गांव में दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने उसपर गोलियां चला दी. निखिल गंभीर रूप से घायल अवस्था में सोनीपत के सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


ये भी पढे़ं- Sonipat Mosque Attacked: सोनीपत की मस्जिद में घुसकर शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात, 16 हिरासत में


मृतक के खिलाफ 10 से ज्यादा अपराधिक मामले
मृतक निखिल सोनीपत पुलिस का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, उसके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आया था. निखिल की मौत को गैंगवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों पास के गांव कामी में मर्डर हुआ था, जिसमें शामिल बदमाशों का नाम इस हत्याकांड में लिया जा रहा है. मृतक के परिवार के लोगों के अनुसार भी गैंगवार और आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है.