India VS Pakistan T20 World Cup: मेलबर्न (Melbourne) क्रिकेट ग्राउंड पर आज असली दिवाली मनी. टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच पहला महामुकाबला हुआ. बेहद रोमांचक मैच में भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. जवाब में भारत आखिरी ओवर में शानदार पारी के बदौलत 160  रन बनाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके एक के बाद एक चार विकेट गिरे गए लेकिन इसके बाद पारी की जिम्मेदारी विराट कोहली और हार्दिक पांडया ने उठाई. विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहें, विराट ने चार छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं हार्दिक 37 गेंदों पर 40 बनाए.


इससे पहले पाकिस्तान की पारी में उनके कप्तान बाबर आजम 0 पर आउट हुए. वहीं मसूद ने 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन की पारी खेली. 


भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में आखिरी ओवर में दर्शकों की सांसे अटकी हुई थी. आखिरी ओवर में इतना खतरनाक हो गया था कि ऐसा लगने लगा था कि अब तो भारत की हार पक्की है. भारत को आखिरी ओवर सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने 19 रन लिए. इतना ही नहीं इस ओवर की खासियत यह रही कि गेंदबाज ने सिर्फ एक गेंद में 10 रन दिए.