हरियाणा समेत कई राज्यों से जुड़े ये 28 गैंगस्टर्स जल्द पहुंचाए जाएंगे अपने सही अंजाम, MHA पहुंची लिस्ट
Gangster Name List : अब इन गैंगस्टर्स को भारत लाने की रणनीति बनाई जा रही है. सबसे खास बात ये है कि इस लिस्ट में से मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा, जिसकी मौजूदगी पाकिस्तान में बताई जा रही थी और वहीं से आतंकी गतिविधियों को ऑपरेट करता है, उसका नाम लिस्ट में है ही नहीं.
नई दिल्ली: देश में टारगेट किलिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे गैंगस्टर को उनके सही ठिकाने पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. कई गैंगस्टरों से जुड़े मामलों की जांच करने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 28 गैंगस्टरों के नाम और उनकी गतिविधियों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपी है.
इन गैंगस्टरों के कनेक्शन पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से जुड़े हैं, जो विदेश यात्रा के दौरान भारत में टारगेट किलिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. अब इन गैंगस्टर्स को भारत लाने की रणनीति बनाई जा रही है.
ये है वो गैंगस्टर, जिन्हें लाया जाएगा भारत
1. गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह कनाडा
2. अनमोल बिश्नोई यूएसए
3. कुलदीप सिंह यूएई
4. जगजीत सिंह मलेशिया
5. धरम कहलों यूएसए
6. रोहित गोदारा, यूरोप
7. गुरविंदर सिंह, कनाडा
8. सचिन थापन, अजरबैजान
9. सतवीर सिंह, कनाडा
10. सांवर ढिल्लों, कनाडा
11. राजेश कुमार, ब्राजील
12. गुरपिंदर सिंह, कनाडा
13. हरजोत सिंह गिल यूएसए
14. दरमनजीत सिंह उर्फ दरमन कहलों, यूएसए
15. अमृतपाल, यूएसए
16. सुखदुल सेपारा उर्फ सुखा दुनेके, कनाडा
17. गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, कनाडा
18. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम कनाडा
19. लखबीर सिंह लंदा कनाडा
20. अर्शदीप सिंह उर्फ दल्ला कनाडा
21. चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बेहला कनाडा
22. रामदीप सिंह उर्फ रमन जज कनाडा
23. गौरव पटियाला उर्फ लकी पटियाल आर्मेनिया
24. सुप्रीप सिंह हैरी चट्ठा जर्मनी
25. रमनजीत सिंह उर्फ रोमी, हांगकांग
26. मनप्रीत सिंह उर्फ पीता, फिलीपींस
27. गुरजंट सिंह जुंता, ऑस्ट्रेलिया
28. संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सनी ख्वाजके इंडोनेशिया
खालिस्तानी हरविंदर सिंह रिंदा का नाम नहीं
सबसे खास बात ये है कि इस लिस्ट में से मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा, जिसकी मौजूदगी पाकिस्तान में बताई जा रही थी और वहीं से आतंकी गतिविधियों को ऑपरेट करता है, उसका नाम लिस्ट में है ही नहीं.
एक खबर आई थी की पिछले साल नवंबर में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि रिंदा की ड्रग्स ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी पर दुश्मन देश पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इसकी सच्चाई की पुष्टि के लिए कुछ नहीं किया. इतना ही नहीं, भारत के किसी अधिकारी ने भी इस बात की औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की थी.
इनपुट : अमित भारद्वाज