ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने गांधी जयंती पर हुए 11 साल के बच्चे के अपहरण के मामले को 24 घंटे में ही नाकाम कर दिया. बीटा 2 थाना क्षेत्र में आज मुठभेड़ के दौरान अपहर्ता ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान दो गोली बदमाश के सीने में जा लगीं. दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने बदमाश के चंगुल से बच्चे को मुक्त करा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 साल का एक बच्चा 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से लापता हो गया था. इसके बाद पिता को फिरौती का फोन आया, जिसमें 30 लाख रुपये की मांग की गई. डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इसके बाद जांच शुरू की गई. आज एक सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चूहड़पुर अंडरपास के पास बदमाश को घेर लिया.


ये भी पढ़ें : Delhi Riots : पुलिसकर्मी रतन लाल का हत्यारोपी अलीगढ़ से गिरफ्तार, आखिर हुआ क्या था?


इसके बाद उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस दौरान बीटा 2 के SHO अनिल राजपूत की बुलेट जैकेट में गोली लगी, जबकि सब इंस्पेक्टर वरुण पवार घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सीने पर दो गोलियां लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान बदायूं निवासी शिवम के रूप में हुई.


पुलिस ने इसके पास से 29 लाख रुपये बरामद किए गए. शिवम ही अपहरण का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल शिवम को जिम्स रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई.