नई दिल्ली: बेरोजगारों को नए साल पर एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. सरकार ने होमगार्ड के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2023 से मार्च तक चलेगी. उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने नहीं बढ़ाए गन्ने के दाम, भड़के किसान, करेंगे CM आवास का घेराव


बेरोजगारी हमारे देश की एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश के होमगार्ड की भर्ती निकाल कर बेरोजगारों को एक सुनहरा अवसर दिया है. इसमें भर्ती होने के लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आपकी आय 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए, तभी आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. यूपी सरकार ने प्रदेश में 30,000 पदों पर भर्ती निकाली है. उत्तर प्रदेश व्यापम द्वारा इस होमगार्ड भर्ती का आयोजन किया गया है.


जरूरी दस्तावेज
यूपी होमगार्ड में भर्ती होने के लिए आपके पास 10वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, कास्ट सर्टीफिकेट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार UP Home Guard Bharti 2023 में अपना आवेदन कर सकते हैं.