AAP wins Uttam Nagar Delhi MCD Chunav- उत्तम नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से नरेश बालयान विधायक है. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 4 वार्ड हैं. इनमें मोहन गार्डन, नवादा, उत्तम नगर और बिंदापुर वार्ड आते है. बता दें यहां नवादा और बिंदापुर महिला आरक्षित सीट हैं. जबकि मोहन गार्डन और उत्तम नगर सामान्य सीट हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू भी हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.   


उत्तम नगर में चार वार्ड आते हैं. ये वार्ड Mohan Garden 114, Nawada 115, Uttam Nagar 116, Binda Pur 117. इन सभी सीट पर BSP और आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिती है. 


निवर्तमान पार्षद
वर्तमान पार्षद- [साल 2017 में जीते)
मोहन गार्डन नॉर्थ- बबिता, (BJP) 
मोहन गार्डन साउथ- श्याम कुमार मिश्रा, (BJP)
उत्तम नगर- आभा चौहान, (BJP)
बिंदापुर- राजीव कुमार, (BJP)


उत्तम नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 274047 है जिसमें 23663 SC वोटर्स की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
मोहन गार्डन- 60029 जिसमें 5854 SC वोटर्स हैं.
नवादा- 86959  जिसमें 7407 SC वोटर्स हैं.
उत्तम नगर- 68309 जिसमें 3410 SC SC वोटर्स हैं.
बिंदापुर- 58750 जिसमें 6992 SC SC वोटर्स है.


उत्तम नगर विधानसभा सीट ( Uttam Nagar Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )


पार्टी/वार्ड  मोहन गार्डन- 113 (स)  नवादा- 114 (म)  उत्तम नगर- 115 (स) बिदापुर- 116 (म)
AAP  सुरेंद्र कौशिक  निर्मला देवी   दीपक वोहरा  कृष्णा देवी राघव
BJP  श्याम मिश्रा  रिंकू  राजेश अग्रवाल  सुधा शर्मा
Congress  प्रदीप कुमार करहना सरला चौधरी  अजय राजपूत  प्रीति कुमारी
 BSP  -  कांता देवी -  मधुबाला
Independent  1. जयसिंह
2. महावीर फौजी
3. सुनीता मित्तल
4. सुशील कुमार मित्तल
-  कौशल्या देवी (JD

दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के इस माहौल में सभी दल के नेताओं ने जनता के बीच अपने वादों का माहौल बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों के दिल्ली नगर निगम के मुख्य मुद्दों में कूड़े का पहाड़, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें हैं. पिछले नगर निगम चुनाव में यहां से वार्डों में बीजेपी के ही पार्षद जीते थे. परिसीमन के बाद नवादा अलग वार्ड बना है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: वार्डवाइज AAP, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम


Delhi MCD Election 2022 की और खबरों के लिए यहां Tap करें.