Gurugram: गुरुग्राम में हुई 10 मिनट की बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल, सेक्टर 10ए दरिया में हुआ तब्दील, देखें वीडियो
Jul 06, 2023, 12:34 PM IST
देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है इसी बीच दिल्ली एनसीआर में भी आज सुबह सुबह तेज बारिश हुई. गुरुग्राम में हुई 10 मिनट की बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए बारिश के बाद सड़के कब दरिया में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले 8 सालों से ऐसा ही होता चला आ रहा है हर साल यहां लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. ड्रेन की सफाई ना होने के कारण sector-10a में जलभराव लगातार होता है. आखिर कब प्रशासन की आखें खुलेंगी ये किसी को नहीं पता है.