Haryana News: हरियाणा की 107 साल की उड़नपरी दादी बनीं मिसाल, मैदान में दिखाया कमाल
Feb 10, 2024, 18:01 PM IST
Charkhi Dadri News: गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय रामबाई लगा दिया मेडलों का शतक, विदेश में खेलने का है सपना. राजस्थान के अलवर में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3 गोल्ड जीतने के बाद चरखी दादरी की उड़नपरी दादी ने हैदराबाद में आयोजित पांचवी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. आप भी देखिए दादी का जलवा