Father Reaction Video: बेटे ने 35% से पास की 10वीं तो पिता ने दे डाली ग्रैंड पार्टी
Jun 11, 2023, 12:22 PM IST
Result celebration video: इंटरनेट पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के 10वीं क्लास में 35 % नंबर अर्जित करने पर उसके पिता ने पार्टी का आयोजन किया. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई बच्चा इतने कम नंबर लाए और उसके माता पिता उसे डांट फटकारा नहीं. वायरल हो रही वीडियो को देख यूजर्स ने बड़े मजेदार कमेंट किए है.