1857 की यादें ताजा करते गाजियाबाद की धरती पर मौजूद `क्रांति` के निशान, देखें वीडियो
Fri, 11 Aug 2023-5:02 pm,
1857 Revolution Video: गाजियाबाद के हिंडन विहार में एक छोटा सा कब्रिस्तान है. जानकारी के अनुसार 10 मई 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी और आसपास के क्षेत्रों में तेजी के साथ चल गई थी. वहीं 30 और 31 मई 1857 के बीच हिंडन के पास युद्ध लड़ा गया था. यह स्वतंत्रता संग्राम में से है. अंग्रेजों ने किताब में लिखा है एक भारतीय क्रांतिकारी सैनिक अपने प्राणों को हथेली पर रखकर अंग्रेजों के गोला बारूद के ऊपर कूद गया था और उसमें विस्फोट होने से अंग्रेज सेना के कप्तान समेत कई सैनिक मारे गए थे. जिनकी कब्र आज भी हिंडन नदी के किनारे हैं. देखें वीडियो