पहले दिन नोट बदलने के लिए नहीं दिखी मारामारी, पर इस बात से नाराज दिखे चांदनी चौक के लोग
May 23, 2023, 14:09 PM IST
Notes Changing process in Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से 2000 के नोटों की बदली की प्रक्रिया शुरू कर दी है, यह 30 सितंबर तक जारी रहेगी. 2000 नोट के बदलने को लेकर चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हालात काफी सामान्य दिखाई दिए. नोट बदलवाने के लिए आए लोगों को पहले टोकन दिए जा रहे हैं और उसके बाद उनके नोटों को बदली किया जा रहा है. साथ ही इस बार 2016 में नोटबंदी के बाद जैसी मारामारी भी बैंको में देखने को नहीं मिल रही है. देखें वीडियो