घग्गर में आई बाढ़ के बाद खेत में मिला देश की दूसरी सबसे जहरीली प्रजाति के सांपों का पूरा परिवार
Jul 26, 2023, 14:03 PM IST
Ghaggar River Flood: घग्गर नदी में आई बाढ़ के बाद से लोगों को लगातार मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच फतेहाबाद में एक खेत में बने घर के फर्श के नीचे से कोबरा सांप का पूरा परिवार निकला है, जिसके बाद से इलाके के लोग इस बात से काफी डर में हैं.