गोवा में होगा नेशनल गेम्स का आयोजन, 37 वें नेशनल गेम्स में 27 खिलाडियों का चयन
गोवा में आयोजित होने वाली 37 वीं नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की छोरिया दिखाएगी अपना दम. 20 अक्टूबर को गुरुग्राम से गोवा के लिए रवाना होगी. इस प्रतियोगिता के लिए गुरुग्राम से कुल 27 खिलाड़ियों का चयन हुआ है... सभी खिलाड़ी जिमनास्टिक के है. हरियाणा जिमनास्टिक टीम के 27 सदस्य आर्टिस्टिक महिला और पुरुष में 6-6 खिलाड़ी.. रिदमिक में चार महिला खिलाड़ी एक्रोबैटिक में 7 महिला और पुरुष खिलाड़ी... एरोबिक और ट्रामपॉलिन में कुल 4 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है....