India Expensive Saree: भारत की ये हैं 5 सबसे महंगी साड़ियां, 5 लाख रुपये तक की होती है इनकी कीमत
भारतीय साड़ी दुनिया में सबसे पुराने परिधान के रूप में जानी जाती है इसका जिक्र ऋग्वेद में भी किया गया है.कल्चरल फंक्शन हो या फिर हो वेडिंग पार्टी, साड़ी आपको एक अलग ही लुक देती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में कौन- कौन सी पांच सबसे महंगी साड़ीयां हैं और क्या उनकी खासियत. आइए जानते हैं..