Kawad Yatra Video: भोले का लाडला 9 साल का कावड़िया, पेट के बल ला रहा कावड़
Jul 07, 2023, 15:54 PM IST
Kawad Yatra Video: गाजियाबाद में कांवड़ को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बैरिकेडिंग और बिजली आदि की व्यवस्था के साथ में जगह-जगह मार्ग निर्देशक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में कावड़ यात्रियों का अब गाजियाबाद में आना शुरू हो गया है. हरिद्वार से से 9 वर्षीय बच्चा भी दंडवत कावड़ ले जाता हुआ दिखाई दिया. देखें पूरी खबर