दो सांडो की हुई लड़ाई, तीसरे सांड़ ने बीच में आकर मचाई तबाही, कार को कर डाला चूर-चूर
Jul 04, 2023, 16:52 PM IST
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो साड़ आपस में लड़ रहे होते हैं और अचानक से पीछे एक और सांड आ जाता है. उसने दोनों लड़ने वाले साड़ के पीछे आकर अपने सिर से टक्कर मार दिया. तीसरे सांड द्वारा टक्कर मारने के बाद बाकी दोनों बौखला गए. देखें वीडियो