AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, वहीं इन पार्टियों से छिना दर्जा
Tue, 11 Apr 2023-6:12 pm,
AAP National Party: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया दे दिया. साथ ही NCP, CPI and AITC का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया गया है. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग आदेशों में उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में BRS, मणिपुर में PDA, पुडुचेरी में PMK, पश्चिम बंगाल में RSP और मिजोरम में MPC का राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया गया है.