Gautam Adani: पीएम देश के लिए नहीं अडानी के लिए कर रहे हैं काम, संजय सिंह ने साधा निशाना
Sanjay Singh News: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में ठेका पाने के लिए घूस देने का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अडानी ने कई देशों में भारत का नाम मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पीएम ने अडानी को आसमान से लेकर पाताल तक दे दिया. उन्होंने कहा कि ये साबित हो चुका है कि देश हो या विदेश, पीएम मोदी देश के लिए नहीं, अडानी के लिए काम कर रहे हैं.