AAP ने कांग्रेस को याद दिलाया गठबंधन, कही ये बड़ी बात
प्रदूषण को लेकर कांग्रेस के तंज पर आप नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस को गठबंधन धर्म याद दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को जयपुर जाकर चुनाव प्रचार करना ही चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की जो टिप्पणी है. उसके लिए मुझे सिर्फ यही कहना है कि जिस उद्देश्य के लिए I.N.D.I.A बना था. उस के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने से बचना चाहिए.