Wrestlers Protest: सरकार पहलवानों की बात नहीं सुनती तो आंदोलन को सभी गांवों तक पहुंचाने की बनेगी रणनीति- गोपाल राय
May 02, 2023, 15:45 PM IST
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर कई दिनों से पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है. पहलवानों के समर्थन में कई पार्टियां आई है. इसी कड़ी आप पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटियां जंतर मंतर पर न्याय की गुहार लगा रही है और उनके पास सुनने का समय नहीं है . पहलवानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार इनकी बात नहीं सुनती तो इस आंदोलन को सभी गांवों तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी.