Arvind Kejriwal: आप के विधायकों की खरीद फरोख्त मामला, नोटिस देने अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
AAP MLA trading case: आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची हैं. जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के द्वारा आरोप लगाने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा, और मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच की मांग की थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी नेताओं की मांग पर पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है.