AAP MP संजय सिंह का BJP पर तंज, बोले- हवाहवाई शराब घोटाले को लेकर माफी मांगें पीएम
May 08, 2023, 11:27 AM IST
आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हवाहवाई शराब घोटाले का सच सबके सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में राजेश जोशी के जरिये 30 करोड़ रुपये लगाए थे. इसके बाद पीएम मोदी ने सीबीआई और ईडी को जांच के लिए गोवा भेजा, जहां उन्हें कुछ नहीं मिला. एजेंसी को बस 19 लाख रुपये कैश का पता लगा, जो कि आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे ईमानदार पार्टी है आम आदमी पार्टी.