AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने के मौके पर सीएम केजरीवाल को खली मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की कमी
Apr 11, 2023, 12:56 PM IST
AAP national party: AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सीएम ने दिल्ली कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि 1300 से भी ज्यादा पार्टियां हैं. देश में 6 पार्टियां हैं उन्हीं 6 पार्टियों में तीसरे नंबर पर आप पार्टी आती है. साथ ही केजरीवाल ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष और जैन साहब को भी इस मौके पर याद किया. केजरीवाल ने कहा कि वो भी आज होते तो चार चांद लग जाते. सभी ताकतें मिलकर आप पार्टी का विरोध कर रही हैं. मनीष सिसोदिया का कसूर था कि गरीब लोगों के बच्चों को अच्छे सपने दिखाए. सभी देश विरोधी लोगों ने मिलकर जेल में डाल दिया और सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें आप पार्टी को रोकना चाहती हैं.