Arvind Kejriwal Next PM Candidate : प्रियंका चाहती हैं केजरीवाल बनें PM उम्मीदवार, INDIA लेगा इस पर अंतिम फैसला
Arvind Kejriwal Video : लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस, आप, राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने I N D I A गठबंधन बनाया है, लेकिन चुनाव में सारे दल मिलकर किसे अपना सर्वमान्य नेता बनाएंगे, इस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है, लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इच्छा जताई है कि अरविन्द केजरीवाल ही PM पद के उम्मीदवार बनें. उन्होंने इसके पीछे की एक ठोस वजह भी बताई.