AAP protest : CM अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP का प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है. दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय मार्ग को आम आदमी की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. इसी रास्ते पर आम आदमी पार्टी कार्यालय और साथ ही साथ भाजपा मुख्यालय भी मौजूद है. दिल्ली पुलिस के जवान यहां मौजूद हैं साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान की भी मौजूदगी है. आज 10:00 बजे के करीब आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां प्रदर्शन किया जाएगा.