Abhay Chautala: INLD नेता अभय चौटाला को विदेश से धमकी, आखिर कौन है दुश्मन?
Jul 19, 2023, 13:27 PM IST
Threat Call: INLD नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला को विदेशी नंबर से धमकी देने की घटना की सामने आई है. अभय चौटाला के निजी सचिव की शिकायत पर जींद सदर थाना में शिकायत दर्ज की गई है. जींद थाना सदर ने धारा 506 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की सदर थाना SHO ने पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है. देखें पूरी खबर