ACP son murder: ACP के बेटे की हत्या का मामला, दो दोस्तों का नहर में धक्का देने का आरोप
दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त (एसीपी) के बेटे को उसके दो दोस्तों ने पैसों के विवाद को लेकर हरियाणा में एक नहर में कथित तौर पर धक्का दे दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि लक्ष्य चौहान जिसकी उम्र 26 वर्ष है. उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.