CBI कोर्ट से अभिनेता Sooraj Pancholi को मिली राहत, Jiah Khan Suicide Case में हुए बरी
Apr 28, 2023, 13:56 PM IST
Sooraj-Jiah case: अभिनेता सूरज पंचोली को जिया खान सुसाइड मामले में बरी किया गया है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट ये फैसला लिया है. अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई के जुहू में सुसाइड किया था. सूरज के खिलाफ एबेटमेंट ऑफ सुसाइड का मामला दर्ज था.