अदा ने पकड़ा बिस्तर, अचानक हुई ये हालत..
Aug 02, 2023, 20:05 PM IST
एक्ट्रेस अदा शर्मा को फूड एलर्जी और डायरिया के कारण अस्पताल ले जाया गया है. वह फिलहाल डॉकटर के निगरानी में हैं. बयान में कहा गया कि एक्ट्रेस को अपकमिंग शो 'कमांडो' के प्रोमोशन्स से ठीक पहले मंगलवार को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया,उन्हें डायरिया और फूड एलर्जी का पता चला. एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "आज सुबह स्ट्रेस हीव्स और डायरिया से पीड़ित हो गईं...