Delhi News: चुनाव से पहले इस फिल्म पर JNU में छिड़ा विवाद, छात्र बोले- हमें देशद्रोही साबित करने की हो रही कोशिश
Feb 08, 2024, 18:48 PM IST
JNU Protest: JNU में द केरला स्टोरी के बाद बस्तर फिल्म पर बवाल हो रहा है. JNU में फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का पुतला जलाया गया. छात्रों का आरोप है की इस फिल्म मे जेएनयु को बदनाम किया गया है. इससे जेएनयु सहित पुरे देश का माहौल खराब होगा. छात्रों ने सरकार से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग है