Aditya L1 mission: चांद पर जय के बाद अब सूरज पर `विजय`, आदित्य L1 आज भरेगा उड़ान
Aditya L1 ISRO first solar Mission: भारत आज अपने पहले सोलर मिशन की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है. आज दिन में 11:50 पर श्रीहरिकोटा केंद्र से आदित्य एल-1 उड़ान भरेगा. आदित्य को 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर धरती और सूरज के बीच एल-1 बिंदु पर पहुंचाना है. अपने मुख्य बिंदु पर पहुंचने से पहले आदित्य को कुछ महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होगा. देखें पूरी वीडियो