Aditya L1 launch: आदित्य एल-1 लॉन्च देखने के लिए श्रीहरिकोटा पहुंचे स्पेस प्रेमी बच्चे, वीडियो
Aditya L1 launch: सूर्य का अध्ययन करने के लिए इसरो के आदित्य एल-1 मिशन के प्रक्षेपण को देखने के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में स्कूली छात्र पहुंचने शुरू हो गए हैं. आज दिन में 11:50 पर श्रीहरिकोटा से सूर्य मिशन के आदित्य एल-1 को लॉन्च किया जाएगा जो 10 लाख किलोमीटर दूर एल प्वाइंट पर 4 महीने की समय सीमा के बाद पहुंचेगा.