हिंडन घाट पर बदइंतजामी छठ पर्व की खुशियों पर लगा सकती है ग्रहण, बेहिसाब गंदगी से श्रद्धालु परेशान
पूर्वांचल लोगों के लिए आस्था का महापर्व माने जाने वाले छठी मैया की पूजा आपसे कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगी . ऐसे में हिंडन घाट पर जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं वहां प्रशासन की तरफ से अभी इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. हिंडन नदी का पानी भी गंदगी से भरा काला नजर आ रहा है. जिसकी एक झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जहां लोगों को खुद ही घाट की साफ- सफाई करनी पड़ रही है.....