अब AI की वजह से परिवार पर होगा शक, ठगों ने किया ऐसा काम, लोगों की उड़ी नींद
दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक बार फिर सायबर ठगों की नई शातिर चाल सामने आई है. ठगों ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिये एक युवक की नकली आवाज़ तैयार की और उसके जरिये उसके चाचा को फोन करके उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए वसूल लिए.आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला