प्रदूषण के लिए घेराबंदी करने वालों को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी ये सलाह
Panchkula News: एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार पर हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से रोकने के लिए हरियाणा ने बहुत काम किया है. पंजाब में कई गुना पराली जलाई गई है. प्रदूषण एक स्टेट का नहीं, पूरे रीजन का विषय है. दूषित हवा की कोई सीमा नहीं होती. पराली आज कमर्शियल चीज बन चुकी है. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में काम करना चाहिए. एक सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को उनकी कोई सहायता चाहिए तो वो की जाएगी.