Ajab Gajab Plants: धरती पर 100 सालों में केवल एक ही बार है खिलता ये पौधा
क्या आपने कभी किसी ऐसे पौधे के बारे में सुना है जो केवल 100 सालों में केवल एक बार ही खिलता है. सुनकर आपको शायद यकीन ना हो लेकिन ये सच है. चलिए आपको बताते हैं क्या नाम है ये खास पौधे का और कहां पर खिलता है ये पौधा..