Haryana News: इनेलो में शामिल होने को लेकर बोले अजय चौटाला, अलग न होते तो सरकार बनाते
Ajay chautala: जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला का परिवार को एकजुट होने को लेकर दर्द सामने आया. अजय सिंह ने कहा कि जब हमें पार्टी से निकाला गया था तो हमने चौटाला साहब से कहा था कि ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि उन्हें दोबारा साथ आने के लिए सोचना पड़ेगा.वहीं अजय ने कहा कि जेजेजी और इनेलो को एक करने के बारे में बड़े चौटाला साहब को सोचना पड़ेगा. बड़े चौटाला साहब ही परिवार को लेकर पुर्नविचार करेंगे तो एक होने को तैयार हैं. अगर इनेलो के दौरान परिवार दो फाड़ नहीं बनता तो पांच साल राज करते और काफी मजबूत होते.