General Knowledge: AM और PM में क्या अंतर है? जानिए फुल फॉर्म और मतलब
Feb 22, 2024, 18:05 PM IST
AM PM full form: अक्सर जब कभी आप अपनी घड़ी में टाइम सेट करते हैं तो AM या PM पर जरूर ध्यान देते होंगे. अगर रात के 12 बजे के बाद का समय है तो AM और अगर दोपहर के 12 बजे के बाद का समय है तो PM. मगर क्या इन शब्दों का मतलब जानते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि इनका मतलब क्या है