Aman Sehrawat: सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, कुश्ती में जीते कांस्य
Aman Sehrawat Secures Bronze Medal: एक और खुशखबरी पेरिस ओलंपिक से आई है. भारत को पेरिस ओलंपिक में एक और मेडल मिला है, और यह श्रेय अमन सहरावत को जाता है. उन्होंने 57 किलोग्राम वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अमन ने कुश्ती में भारत को यह सम्मान दिलाया है.