Knowledge: बिना दिमाग और खून की मछली फिर भी है खुद की डॉक्टर, जानें रोचक तथ्य
Mar 26, 2024, 21:01 PM IST
Amazing Facts: दुनिया में ढेर सारे अजीबो-गरीब जीव मौजूद हैं. इनमे से कुछ ऐसे हैं जिनमें दिमाग तक नहीं होता. एक ऐसा जीव है जिसके पास इंसानों की तरह दिमाग जैसा कोई अंग नहीं होता है फिर भी कैसे जिंदा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके के बारे में रोचक तथ्य