Amazon Manager Murder video: अमेजन के मैनेजर के सिर में गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावर CCTV फुटेज में आए नजर
रेणु Aug 30, 2023, 15:07 PM IST Amazon Manager Murder in Bhajanpura: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आज अमेजन सीनियर मैनेजर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमेजन के मामा भी उनके साथ थे, जो कि गंभी रूप से घायल है. मर्डर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आरोपी माया गैंग का लग रहा है. पुलिस को शक है कि हत्या किसी बात पर झगड़े की वजह से हुई है. माया अभी कुछ वक्त पहले ही बालिग हुआ है. समीर उर्फ माया इलाके का डॉन बनना चाहता है. बता दें कि हद कम उम्र में कई मर्डर को अंजाम दे चुका है माया.