Ambala में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सीवर का ढक्कन लेकर हुए फरार
Ambala Crime: अंबाला में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े भी अब चोरी करते हुए नजर आ रहे है. ताजा मामला अंबाला कैंट के दयाल बाग स्थित हनुमान मंदिर के पास का है, जहां से चोर सीवरेज का ढक्कन तक उतार ले गए. वीडियो में आप देख सकते हैं की पहले तो चोर चारों तरफ देखते है की कही उन्हें कोई देख तो नहीं रहा और उसके बाद मौका लगते ही सीवरेज का ढक्कन ले कर रफू चक्र हो जाते हैं, लेकिन ये वारदात वहां पास में लगे CCTV में कैद हो गई.