Groom Bride Fight Video: विदाई के वक्त दूल्हे ने मांगी Verna Top Model कार, नहीं देने पर दुल्हन को पीटा
Dowry System Haryana: हरियाणा के अंबाला में विदाई के एन मौके पर ससुरालियों द्वारा दहेज मांगा तो हंगामा शुरू हो गया. दोनों पक्षों मारपीट हुई, जिसमें घायल हुए दुल्हन पक्ष के लोग सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि विदाई के समय ससुरालियों ने वरना गाड़ी का टॉप मॉडल और 15 लाख रुपए कैश की डिमांड की थी.