बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान , मंडी में धान की फसल बर्बाद
अम्बाला बेमौसमी बरसात होने से किसानों फसल की फसल को काफी नुकसान हुआ है. पहले ही किसानों का काफी नुकसान हो चुका है. ऐसे में अब बेमौसमी बरसात किसानों पर कहर बनकर बरस रही है. बाढ़ में हुआ नुकसान किसानों को अब तक झेलने पड़ रहा है उसकी भरपाई आज भी नहीं हो पाई है और अब बरसात होना किसान की मुश्किलें और बढ़ा रहा है. मंडियों में किसानों का धान भीग रहा है जिसको लेकर किसानों ने दुख जाहिर किया है व खेतों में खड़ी अपनी फसल के लिए चिंता जाताई है.