अंबाला में नदियों के बेकाबू होने से खौफनाक हुए हालात, आर्मी और NDRF ने संभाला मोर्चा
Jul 10, 2023, 12:00 PM IST
Heavy Rainfall Video: अंबाला में भारी बरसात और अब तक हो चुकी 310 MM बारिश के चलते हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. अंबाला के शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. अंबाला की 2 नदियां घग्गर और टांगरी ओवर फ्लो हो चुकी है जिससे कई गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं. इन तमाम हालातों को देखते हुए डीसी अंबाला ने 1 कॉलम सेना की टुकड़ी व 1 टीम NDRF की टीम को बुला ने के आदेश दे दिए हैं. NDRF की टीम में 30 लोग हैं जिन्हें 4 कश्तियां दी गई है. जिनमें से 2 कश्तियों को मनमोहन नगर इलाके में रेस्क्यू के लिए तैनात किया जा रहा है. बाकि 2 कश्तियों को ग्रामीण इलाके में लेकर NDRF की टीमें ड्यूटी देंगी.