Kidnapping Video: महिला से दोस्ती के बाद बच्चे को किया किडनैप, सामने आया वीडियो
May 20, 2023, 17:21 PM IST
Amabala Crime News: हरियाणा के अंबाला से सामने आया है. जहां युवक ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसके 3 साल के मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया. महिला की युवक से मुलाकात ट्रेन में हुई थी. सफर में हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई और महिला अपने साथ युवक को घर ले गई. एक दिन युवक महिला के साथ उसके घर पर रुका भी, लेकिन अगले दिन 3 साल के मासूम को घर से उठा फरार हो गया.