सुरक्षा को ताक पर रख खिड़की से ट्रेन में चढ़ रहीं महिलाएं, देखें Video
Train Video: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी जगहों पर इन दिनों काफी भीड़ नजर आ रही है. होली के त्योहार पर लोग कैसे भी घर पहुंचना चाहते हैं. यही वजह है कि टिकट नहीं मिलने के बाद भी लोग ट्रेनों से जा रहे हैं. इस बीच अंबाला रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पर ट्रेन के आते ही महिलाएं खिड़कियों से ट्रेन में चढ़ती नजर आईं. इस दौरान वहां पर 1-2 महिला पुलिसकर्मी भी नजर आईं, लेकिन सैकड़ों की संख्या में खिड़की के रास्ते ट्रेन में जाती भीड़ को वो रोक नहीं पाईं. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.