Para Asian Championship China: पैरा खिलाड़ी अमित सरोहा का चीन में परचम लहराने पर हुआ जोरदार स्वागत
Para player Amit Saroha: चीन में आयोजित पैरा एशियाई चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर सोनीपत पहुंचे अमित सरोहा का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अमित सरोहा ने कहा कि वह मेडल जीतकर खुश हैं, वह आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. वहीं गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने अमित सरोहा का फूल मालाओं से स्वागत किया. देखें वीडियो