Haryana: हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ BJP सरकार, OBC सम्मेलन में अमित शाह का बड़ा बयान
Jul 16, 2024, 17:23 PM IST
Haryana Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुसलमानों को आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्गों से कोटा छीनकर मुसलमानों को दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस हरियाणा में आ गई तो यहां पर भी यही करेंगे. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में किसी भी हालत में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू नहीं होने देंगे.