राहुल गांधी पर बरसे अनिल विज, कहा `राहुल अदानिया बीमारी से ग्रस्त`
Mar 14, 2023, 16:29 PM IST
Anil Vij Statment: राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान के बाद बीजेपी उन पर लगातार हमलावर है. मीडिया को दिए बयान में अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश में जाकर इस तरह के बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. अनिल विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी अदानिया बीमारी से ग्रस्त हैं. देखें पूरी खबर